जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक आज, कपड़ों-जूतों पर GST रेट बढ़ाने का फैसला टलने पर चर्चा संभव

देश

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में आज जीएसटी परिषद की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसमें अन्य मुद्दों के साथ जीएसटी की दरें घटाने पर भी फैसला हो सकता है। राज्यों की लंबे समय से मांग है कि जीएसटी की 12% व 18% दरों का विलय कर एक दर बनाई जाए। 

 

जीएसटी काउंसिल की बैठक में कपड़ों पर जीएसटी दर बढ़ाने का मुद्दा छाया रह सकता है। दरअसल, एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल और जूतों पर पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी जीएसटी लगने जा रहा है।

 

राज्य सरकारों से लेकर इन क्षेत्रों स जुड़े उद्योग और कारोबारी इसका विरोध कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला टल सकता है। परिषद की 17 सितंबर को हुई पिछली बैठक में फुटवियर एवं कपड़ों पर जीएसटी दर संशोधित करने का फैसला लिया गया था।

Share from here