सनलाइट, कोलकाता। Nishan Yatra – श्याम परिवार वार्ड 42 द्वारा रंग रंगीला फाल्गुन मेला निशान शोभायात्रा 2 मार्च को निकाली जाएगी।
Nishan Yatra
कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज क्लब और वैष्णो देवी भक्त मंडल के सहयोग से आयोजित निशान यात्रा हनुमान जी लेन (पेड़ा गली) स्थित श्याम बाबा मंदिर से निकलेगी।
संयोजक और वार्ड 42 पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि पहली बार पेड़ा गली स्थित श्याम बाबा मंदिर से निशान यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि पेड़ा गली से शाम 4 बजे से निकलकर यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए काठगोला स्थित श्याम बाबा मंदिर जाएगी।