रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एलान किया है कि रेपो रेट में यथास्थिति को बकरार रखा जा रहा है। उन्होंने एमपीसी की बैठक में हुए ब्याज दरों के फैसलों का ऐलान किया है।
शक्तिकांत दास ने यह भी एलान किया है कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 9.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। उन्होंने बताया कि दूसरी तिमाही में 7.9 फीसदी, तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 17.2 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया।
