Noise Colorfit Ultra 3

Noise Colorfit Ultra 3 लॉन्च – 1.96 इंच AMOLED Display और Bluetooth कॉलिंग फीचर से है लैस

तकनीक

Noise ने अल्ट्रा सीरीज में नई smart watch लॉन्च की है। कंपनी ने Noise Colorfit Ultra 3 लॉन्च किया है। इसमें बड़ा AMOLED डिस्प्ले है। इसकी 3 की कीमत 4,499 है। इसकी बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरु हो जाएगी। पिछली वॉच की तुलना में Noise Colorfit Ultra 3 में 10 प्रतिशत ज्यादा बड़ा डिस्प्ले है यानी इसमें 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले है।

Noise Colorfit Ultra 3 है Tru Sync टेक्नोलाॅजी से लैस

इस वॉच को Tru Sync टेक्नोलाॅजी से लैस रखा गया है, जो कनेक्टिविटी को आसान बनाता है। ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी ग्राहकों को आसानी से पेयर करने, लॉन्ग कॉलिंग रेंज और स्टैबल कनेक्टिविटी देती है। इस smart watch में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। ये वॉच फुल चार्ज होने पर 7 दिनों तक साथ देती है। हालांकि अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंंग करते हैं तो ये 2 दिनों तक चलेगी।

Share from here