ओडिशा – 16 और कोरोना मरीजों की हुई पहचान

अन्य

भुवनेश्वर। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढोतरी हुई है। रविवार रात 16 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है।

रविवार को कुल 18 मरीजों की पहचान होने के बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की सख्या 39 पहुंच गई है। इसमें से 37 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि नए 16 मरीजों में 15 भुवनेश्वर के बमिखाल इलाके के हैं। वर्तमान में इस इलाके को पूर्ण रूप से सील किया जा चुका है। इस इलाके का सर्वे किया जा रहा है। संक्रमित लोगों के साथ संपर्क में आने वाले लोगों का अलग से टेस्ट किया जाएगा। राज्य सरकार ने लोगों को भयभीत होने के बजाय अपने घरों में रहने का परामर्श दिया है।

Share from here