breaking news

Odisha – ओडिशा की नाबालिग की दिल्ली AIIMS में मौत, बदमाशों ने जिंदा जलाया था

अन्य

Odisha – ओडिशा के पुरी में बीते 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने कथित तौर पर 15 साल की लड़की को अगवा कर उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी।

Odisha

लड़की 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी। उसे पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसी दिन एम्स भुवनेश्वर भेजा गया।

अगले दिन एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां दो बार उसकी सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई।

इन सबके बाद भी आखिरकार नाबालिग जिंदगी की जंग हार गई। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी 3 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, बलंगा इलाके की इस नाबालिग लड़की की मौत की खबर ने मुझे झकझोर दिया है।

दिल्ली एम्स की विशेषज्ञ टीम और राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उसकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति मिले।

Share from here