breaking news

पार्क स्ट्रीट – Om Tower में लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता

पार्क स्ट्रीट स्थित Om Tower में लिफ्ट की मरम्मत काम के दौरान हादसा हो गया। लिफ्ट नंबर तीन में काम चल रहा था। बिल्डिंग का लिफ्ट संचालक रहीम ग्राउंड फ्लोर से झाँक रहा था कि काम ठीक चल रहा है कि नहीं। उतने में लिफ्ट का केबल टूट गया और लिफ्ट उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर है जो शव बाहर निकलने का प्रयास कर रही है।

Share from here