OMG 2 Movie Review

OMG 2 का गाना ‘Har Har Mahadev’ रिलीज

मनोरंजन

‘OMG 2’ का गाना ‘Har Har Mahadev’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में जोश और भक्ति भरपूर दिख रही है। भस्म लगाए हुए अक्षय कुमार की एनर्जी देखने लायक है। लंबी जटा और हाथ में डमरू लिए अक्षय कुमार काफी दमदार लग रहे हैं। गाने के अंत में खुद अक्षय कुमार भी तांडव करते हुए नजर आते हैं।

बता दें, 11 अगस्त को फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला पार्ट काफी पसंद किया गया था।

Share from here