kolkata metro

मेट्रो में युवती को छेड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में एक महिला से अश्लीलत हरकत करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान 42 वर्षीय अमित दास के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से सोनारपुर थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष रोड का रहने वाला है।

सोमवार को  शिकायतकर्ता महिला एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी। आरोप है कि रास्ते भर आरोपित ने उसका पीछा किया और उसके बगल में खड़ा रहा। जब कवि नज़रुल मेट्रो स्टेशन पर उतर रही थी तब आरोपित ने महिला के साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद रेल पुलिस की टीम ने आरोपित को धर दबोचा है। उसे पाटुली थाने के हवाले कर दिया गया है।
उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 और 354 डी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
Share from here