breaking news

Opposition Meeting – कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं, विपक्ष की मीटिंग में खरगे का बयान

देश अन्य

Opposition Meeting – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकजुट हो रहे विपक्षी खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग में कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2024 में प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं है।

Opposition Meeting

उन्होंने कहा, कांग्रेस विपक्ष की मीटिंग में शामिल हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री की रेस में नहीं है। कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम जानते हैं कि राज्य के लेवल पर हमारे बीच कई तरह के मतभेद हैं, लेकिन ये विचारधारा की लड़ाई नहीं है। ये मतभेद इतने भी बड़े नहीं हैं जिन्हें दूर ना किया जा सके। बेरोजगार, महंगाई, युवाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए इन मतभेदों को दूर किया जा सकता है।

Share from here