Opposition Meeting in Mumbai

Opposition Meeting in Mumbai – विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की तीसरी बैठक मुंबई में आज से

देश महाराष्ट्र

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की तीसरी बैठक मुंबई (Opposition Meeting in Mumbai) में आज से शुरू होगी। मुंबई में होने वाली दो दिन की बैठक को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक गठबंधन से जुड़े सभी नेता 31 अगस्त को शाम 6 बजे तक मुंबई पहुंच जाएंगे. शाम 6 बजे से अतिथियों को स्वागत किया जाएगा और साढ़े 6 बजे सभी नेता अनौपचारिक बैठक करेंगे।

Opposition Meeting in Mumbai

इसके बाद से गठबंधन के लोगो, संयोजक और सीटों को लेकर चर्चा होगी। ऐसी जानकारी है कि 31 अगस्त को रात आठ बजे डिनर का आयोजन रखा गया है, जिसकी मेजबानी शिवसेना के उद्धव गुट की ओर से की जाएगी।

Opposition Meeting in Mumbai

मुंबई में होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत 28 दलों के नेता शामिल होंगे। मुंबई में होने वाली इस बैठक में संयोजक के नाम का भी ऐलान किया जा सकता है।

Share