मुंबई में जारी विपक्षी दलों के I.n.d.i.a गठबंधन (Opposition Meeting Updates) की बैठक में 13 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की गई है। इस पैनल में अभिषेक बनर्जी भी है।
Opposition Meeting Updates
इनके अलावा केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, एमके स्टालिन, संजय राऊत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमन्त सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं।