Oscar 2024 john cena

Oscar 2024 – बिना कपड़ों में मंच पर पहुँचे John Cena, वीडियो वायरल

विदेश मनोरंजन

Oscar 2024 में रेस्लर और हॉलीवुड एक्टर John Cena ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। मंच पर जॉन सीना ने बिना कपड़ो के स्टेज पर आकर सुर्खियां बटोरी है।

Oscar 2024 – बिना कपड़ों में मंच पर पहुँचे John Cena, वीडियो वायरल

जॉन सीना ऑस्कर में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड प्रेजेंट करने मंच पर पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं पहना था। वह बिना कपड़े पहने ही मंच पर आ गए थे।

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिमी किमेल जॉन सीना को स्टेज पर अवॉर्ड के लिए बुलाते हैं।

पहले तो जॉन सीना घबराहट की वजह से आने को तैयार नहीं होते लेकिन फिर जिमी उन्हें मनाते हैं। इस दौरान वह वहां मौजूद सभी कलाकारों को हिंट दे देते हैं कि जॉन सीना बिना कपड़ों के अवॉर्ड देने आएंगे।

इसके बाद जॉन सीना ने लिफाफे से अपने प्राइवेट पार्ट को कवर किया और बिना कपड़ों के विनर की अनाउंसमेंट करने के लिए वह मंच पर आ गए। ये देखकर सभी लोगों जोर-जोर से हंसने लगे।

Share from here