पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें आज सिडनी के मैदान पर आमने- सामने होगी। केन विलियमसन की कीवी टीम ग्रुप 1 की टॉपर रही, जबकि पाकिस्तान ने ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में एंट्री की। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लड़खड़ाते हुए पहुंची है। लेकिन पिछले 5 मैचों में न्यूजीलैंड पाकिस्तान पर सिर्फ एक बार ही जीत हासिल कर पाया है। दोनों टीमों का लक्ष्य होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से है। टॉस एक दोपहर 1:00 बजे होगा।