पाकिस्तान में महंगाई की मार, इमरान ने की देशवासियों को मजबूत बने रहने की अपील

विदेश

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से लोगों का हाल बेहाल है। अब इस बात को खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी माना है कि देश की जनता बढ़ती महंगाई की समस्या का सामना कर रही है।

इसी चलते उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि जब तक सरकार कर्ज में दबी अर्थव्यवस्था को ठीक नहीं कर लेती तब तक वह खुद को मजबूत बनाए रखें।

उनका यह बयान मीडिया की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि इमरान सरकार इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) के साथ बेल आउट पैकेज की डील के करीब पहुंच चुकी है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमानित 6.5 अरब डॉलर का पैकेज पाकिस्तानियों को काफी भारी पड़ने जा रहा है।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का विकास दर 2018-19 में 3.3 प्रतिशत रहा है जो कि 6.2 प्रतिशत के लक्ष्य का आधा है।

रावलपिंडी में एक अस्पताल की आधारशिला कार्यक्रम में इमरान ने कहा कि यह पूरी तरह सच है कि अभी लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से महंगाई का सामना करने के लिए मजबूत बने रहने की अपील करते हुए कहा कि बिजली महंगी है, गैस महंगी है। मैं समझता हूं कि महंगाई बढ़ रही है।

इमरान ने कहा, ‘मैं आपकों समझाना चाहता हूं कि यह महंगाई क्यों बढ़ी है, क्योंकि बिजली और गैस सेक्टर कर्ज से दबे हुए हैं। जब हमारी सरकार सत्ता में आई तब दोनों ही सेक्टरों में कर्ज 1300 अरब रुपये हो गया। आपके पास दो ही रास्ते हैं या तो और कर्ज लीजिए और तब जब बिजली सेक्टर पहले से कर्ज में दबा हुआ है, तब हम और कर्ज नहीं ले सकते हैं, तब हमको कीमतें बढ़ानी पडे़ंगी।

वहीं, खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि रमजान से ठीक पहले हुई है। पिछले महीने ही पेट्रोलियम पदार्थ में महंगाई हुई, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.42 रुपये और किरासन तेल की कीमत 7.46 रुपये बढ़ गई।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *