Panagarh Fire – दुर्गापुर के पानागढ़ में देर रात काठ गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर 3 दमकल इंजन ने पहुँच आग पर काबू पाया।
Panagarh Fire
बताया गया कि काबेरी मार्किट में स्थित एक काठ गोदाम में अचानक आग देख हड़कंप मच गया था। आग की खबर तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई।
अनुमान है कि आग में 6 से 7 लाख के काठ पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। आग के कारण पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया था।
फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी।