पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2023) में नामांकन जमा करने को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई अशांति के बाद आयोग ने सोमवार से नामांकन केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। इस बीच राज्य के विभिन्न इलाकों में सोमवार को पुलिस ने रूट मार्च शुरू किया है और नामांकन के दौरान हिंसा और झड़प रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की मुश्तैदी बढा दी गई है।
