भाजपा नेता संबित पात्रा ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के नामांकन से लेकर आज तक 45 लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोई मतपेटी तलाब में फेंक रहा है। कोई वोट रिंगिग कर रहा है। जिस लोकतंत्र में फायरिंग, रिंगिग और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग होता है उस लोकतंत्र का क्या वजूद है।
Panchayat Election
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव आयोग सेंट्रल फोर्स को सही तरीके से तैनात नहीं किया गया। सेंट्रल फोर्स होने के बावजूद 45 लोगों की हत्या दिखाता है कि राज्य सरकार द्वारा प्रयोजित मर्डर हो रहा है। इसमें पुलिस प्रशासन से लेकर सभी अधिकारी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी की मिलीभगत से हत्याएं हो रही हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान केवल वहीं चल रही है, जहां भाजपा का शासन है और राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है लेकिन कांग्रेस नेतृत्व चुप है। आज बंगाल की मां विलख रही है, माटी रक्तरंजित है तथा मानुष की हत्या की जा रही है। और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी यह सब मूकदर्शक बनकर देख रही हैं।
