पंचायत चुनाव के बीच राज्य में एक और हत्या हो गयी है। कूचबिहार में बीजेपी प्रत्याशी के एक रिश्तेदार की हत्या करने का आरोप लगा है। पंचायत चुनाव के पहले कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने शनिवार देर रात घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी है, हालांकि दिनहाटा के तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने आरोप को खारिज कर दिया है।
