Park Circus Fire – कोलकाता में एक और भयानक आग की घटना घटी है। इस बार आग पार्क सर्कस स्टेशन के पास लगी है।
Park Circus fire
बताया जा रहा है कि केक कारखाने में आग लगी है। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। आग तेजी से फैल गई है।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और संकरी गलियों के कारण दमकल कर्मियों को जगह तक पहुँचने में असुविधा हो रही है। आग फैलने से बड़ा नुकसान का खतरा बना हुआ है।
हालांकि रेल परिसेवा चालू है लेकिन यात्रियों में डर साफ दिख रहा है। पूरा इलाके और स्टेशन परिसर में धुआं दिख रहा है।