Parliament Security Breach

Parliament Security Breach – संसद में हुई घटना में फरार ललित झा का कोलकाता कनेक्शन, कौन है ललित?

कोलकाता देश

सनलाइट, कोलकाता। लोकसभा में कल हुई घटना (Parliament Security Breach) में फरार ललित झा का कनेक्शन कोलकाता के बड़ाबाजार से सामने आया है।

Parliament Security Breach

218 रविन्द्र सरणी में स्थानीय लोगों ने बताया कि ललित यहाँ ट्यूशन पढ़ाता था लेकिन कुछ समय पहले घर छोड़ कर कहीं चला गया।

स्थानीय कार्यक्रमों में ललित को कई बार देखा गया है। हालांकि लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है।

ललित झा के सोशल मिडिया अकॉउंट में भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, नेताजी जैसे महापुरुषों के कोट्स आदि देखने को मिलते हैं।

स्थानीयों से पता चला कि ललित के पिता मुक्तराम बाबू स्ट्रीट के एक मकान में रहते थे।

मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट स्थित मकान के पास के लोगों ने बताया कि ललित के पिता पूजा का काम करते थे और यहीं रहते थे। 2-3 साल से वो भी यहां नही रह रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ललित ने कल की घटना को कैमरे में कैद किया था और वीडियो पश्चिम बंगाल के नीलाक्ष को भेजा था।

नीलाक्ष ने कहा कि उसे ललित झा के व्हाट्सएप से एक वीडियो मिला था। जिसमे दो लोग धुंआ वाला पटाखा लेकर दिखे।

नीलाक्ष ने बताया कि उस वक्त उसने पूरा वीडियो नही देखा और उसे बाद में पता चला कि संसद में ऐसा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ललित घटना (Parliament Security Breach) में गिरफ्तार चारों लोगों के फोन के साथ फरार है।

Share from here