Parliament Monsoon Session

Parliament Session – संसद सत्र आज से, पीएम मोदी-कैबिनेट मंत्रियों समेत 280 सांसद लेंगे शपथ

देश

Parliament Session – आज से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो रही है। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री बतौर सांसद शपथ लेंगे।

Parliament Session

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब उन्हें शपथ दिलाएंगे। इसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गड़करी शपथ लेंगे।

उनके बाद मंत्री परिषद के अन्य सदस्य सांसद के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं।

पीएम मोदी और उनके मंत्रियों के बाद अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार राज्यवार सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी। संसद के इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा।

Share