Pm modi

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हुआ अभिनंदन

देश

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं। आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। आप सदन में इस प्रतिष्ठित पद की शोभा बढ़ा रहे हैं। ‘

जवानों और किसानों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं  उपराष्ट्रपति – प्रधानमंत्री मोदी

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,आप झुंझुनू से आते है जो वीरों की भूमि है। । उन्होंने कहा कि ‘हमारे उप राष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है। इस प्रकार, वह जवानों और किसानों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। यह संसद सत्र ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और जब भारत जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण कर चुका है। ‘

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी आदरणीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी एक आदिवासी समुदाय से आती हैं। उनसे पहले, हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों से थे और अब, हमारे उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं। हमारे उपराष्ट्रपति को कानूनी मामलों का भी बहुत ज्ञान है। ‘

Share from here