कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय के संबंध में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के आरोपों पर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने राज्यपाल को भारतीय जनता पार्टी का मुखपत्र करार दिया है।
विश्वविद्यालय में उनकी उपस्थिति को लेकर छात्रों की आपत्ति का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज छात्र नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। ऐसे में अगर छात्र राज्यपाल के विरुद्ध एकजुट हैं तो इसके लिए सरकार क्या कर सकती है?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्यपाल भाजपा के मुखपत्र की तरह काम कर रहे हैं। उनकी बातों को वह महत्व नहीं देना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को राजभवन में मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि राज्य सरकार ने शिक्षा प्रतिष्ठानों में भयंकर राजनीति और भय का माहौल बनाया हुआ है।
