शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज रिलीज हो गई है। दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा स्टारर यह फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है। फिल्म में सलमान खान के कैमियो होने की भी उम्मीद है। दरअसल शाहरुख ने पहले ही कंफर्म किया था कि दोनों एक्टर्स ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए एक साथ शूटिंग की थी।
इस फिल्म की रिलीजिंग से पहले सिनेमा हॉल संचालको में कई जगह डर और असमंजस का माहौल है। संचालकों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर मल्टीप्लेक्सों और सिनेमाहॉलो को सुरक्षा देने की मांग की है। वहीं फिल्म के विरोध में हिंदू संगठन भी सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। इसके चलते आज का दिन गहमागहमी भरा हो सकता है।
