breaking news

Pathuriaghata Street – पथुरियाघाट स्ट्रीट में मकान का हिस्सा ढहने से महिला की मौत

कोलकाता

Pathuriaghata Street में एक मकान ढहने से महिला की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पथुरियाघाटा स्ट्रीट स्थित एक पांच मंजिला मकान की तीसरी मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से हादसा हुआ। इस मकान को कई साल पहले कोलकाता नगर निगम ने विपत्तजनक घोषित कर दिया था।

Pathuriaghata Street

मकान में अभी भी कई लोग रह रहे थे। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन विभाग मौके पर पहुंचा। स्थानीय पार्षद एलोरा साहा भी मौके पर पहुंचीं।

Share from here