Phalgun Month – देश और विश्व के लिए कैसा रहेगा फाल्गुन मास

देश धर्म - कर्म

Phalgun Month – फाल्गुन मास 13 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 14 मार्च तक रहेगा। इस मास में पांच गुरुवार, पांच शुक्रवार, कुंभ संक्रांति व सूर्य शनि योग बनेगा।

Phalgun Month

इसके अलावा सूर्य घनिष्ठा, शतभिषा और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में और शनि कुंभ राशि और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहेगा।

ज्योतिषाचार्य राकेश व्यास के अनुसार इस दौरान कहीं उपद्रव, भूस्खलन, हिंसा तूफान आदि प्राकृतिक दुर्घटनाएं होंगी। कुछ प्रदेशों में सुखे की स्थिति का भय रहेगा।

सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के नेताओं में परस्पर टकराव की स्तिथि बढ़ेगी। एनडीए गठबंधन की विभिन्न पार्टियों में आपसी सामंजस्य में कमी दिखेगी और तनाव बढ़ेगा।

इस दौरान सरकारी कठोर नीतियां, महंगाई आदि मुद्दों के विरुद्ध उपद्रव, जन आंदोलन एवं तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ेगी।

पश्चिमी एवं मुस्लिम देश जैसे इजरायल, इटली, लेबनान फिलिस्तीन, यमन तुरकिया तथा ईरान आदि देशों में राजनीतिक व आंतकवादी टकराव बढ़ेगा।

यहां युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं। शुक्र राहु व सूर्य शनि योग वैश्विक परिस्थितियों को उलझनपूर्ण एवं विषाक्त बना देगा।

Share from here