पिलखाना के गोदाम से 1.6 टन लाल चंदन बरामद, एक गिरफ्तार

कोलकाता

प्रिवेंटिव कमिश्नरेट पश्चिम बंगाल के विशिष्ट खुफिया अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पिलखाना में एक गोदाम की तलाशी ली और लाल चंदन की एक बड़ी खेप बरामद की जिसमें 163 लकड़ियों का सामूहिक वजन 1.6 टन था, जिसका मूल्य ₹62 लाख के करीब है। मामले।में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Share from here