प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी तय समय पर बिलासपुर पहुंच गए। बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन करने के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क और पिंजौर नालागढ़ फोरलेन की आधारशिला रखी। इसके बाद कुल्लू में दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिलासपुर को स्वास्थ्य और शिक्षा का डबल गिफ्ट मिला है। हिमाचल प्रदेश में जो भी विकास हो रहा है, वह आपने किया है, मैंने नहीं। अगर आप दिल्ली में केवल मोदी जी को आशीर्वाद देते और हिमाचल में मोदी जी के साथियों का साथ नहीं देते तो यहां अड़ंगा लगा देते और इतनी तेज गति से काम नहीं होता। दिल्ली की योजना को यहां आने से रोक देते।
उन्होंने कहा कि अगर यह एम्स बना है तो आपकी एक वोट की ताकत है। अगर टनल बना है तो आपकी एक वोट की ताकत है। मेडिकल डिवाइस पार्क बना है तो यह भी आपके वोट की ताकत है। यही वजह है कि मैं विकास का काम कर रहा हूं।