PM Modi Bikaner Visit – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देशनोक में करणी माता मन्दिर में दर्शन किए।
PM Modi Bikaner Visit
प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 18 राज्यों के 86 जिलों के पुनर्विकसित किये गये 103 स्टेशनों का उद्घाटन भी किया।
पीएम मोदी ने बीकानेर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। इसके बाद पीएम पलाना से 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।
पीएम ने जिन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया उनमें राजस्थान के आठ स्टेशन-बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मंडावर-महुआ रोड़, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ शामिल हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे।