प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ दौरे पर जाएंगे। यहां वह राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। साथ ही अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन भी करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के इस दौरे को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।