pm modi attacks opposition over corruption

PM Modi in Ayodhya – पीएम मोदी का अयोध्या दौरा आज, देंगे 15700 करोड़ की सौगात, जानें पूरा शेड्यूल

देश उत्तर प्रदेश

PM Modi in Ayodhya – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर हैं। पीएम मोदी अयोध्या के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

PM Modi in Ayodhya

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह सवा 11 बजे पीएम यहां (PM Modi in Ayodhya) पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वे कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद सवा 12 बजे वह नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

जिसमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये और 4600 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश के अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए हैं।

अयोध्या हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। 6500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला टर्मिनल भवन प्रति वर्ष 10 लाख यात्रियों को सेवा और सुविधा दे सकता है।

वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 240 करोड़ रुपये की लागत से हुआ।

जिसमे तीन मंजिला स्टेशन है जिसमें लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।

Share