pm modi

PM Modi in Bharatpur – जादुगर जी कोनी मिले वोट जी – भरतपुर से बोले पीएम मोदी

राजस्थान

PM Modi in Bharatpur – भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि जादुगर जी कोनी मिले वोट जी।

PM Modi in Bharatpur

उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ। कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है और इसलिए राजस्थान कह रहा है- जादूगर जी कोनी मिले वोट जी।

उन्होने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प है राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे, भाजपा का संकल्प है राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे, भाजपा का संकल्प है महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे।

पीएम ने कहा कि बेटा खुद कह रहा है कि पापा की सरकार रिपीट नहीं होगी। पीएम ने कहा कि लाल डायरी के जो पन्ने बाहर आए हैं, उनमें लिखा है कि जादूगर सरकार ने कैसे राजस्थान को खनन माफिया के हवाले कर दिया।

पीएम ने कहा कि जहां-जहां भाजपा सरकार है वहां के किस्सनों को पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपये मिल रहे हैं, 6 हजार केंद्र के और 6 हजार राज्य के।

PM Modi in Bharatpur

पीएम ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आपसे ये भी वादा किया है कि जैसे ही यहां भाजपा सरकार बनेगी, राजस्थान के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे।

Share from here