PM Modi inaugurates new campus of Nalanda University

PM Modi inaugurates new campus of Nalanda University – पुस्तकें भले ही जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं – पीएम मोदी

बिहार

PM Modi inaugurates new campus of Nalanda University – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में नवनिर्मित नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया।

PM Modi inaugurates new campus of Nalanda University

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। 17 देशों के मिशन प्रमुख और कई देशों के छात्र भी इस मौके का गवाह बने।

नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पुस्तकें भले ही जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं।

उन्होंने लिखा नालंदा के दंश ने भारत को अंधकार से भर दिया था। अब इसकी पुर्नस्थापना भारत के स्वर्णिम युग की शुरुआत करने जा रहा है।

अपने प्राचीन अवशेषों के समीप नालंदा का नवजागरण, ये नया कैंपस विश्व को भारत के सामथ्य का परिचय देगा।

उन्होंने लिखा नालंदा बताएगा कि जो राष्ट्र मजबूत मालवीय मूल्यों पर खड़े होते हैं, वह इतिहास को पुनर्जीवित करके बेहतर भविष्य की नींव रखना जानते हैं।

पीएम मोदी ने अपने दौरे से पहले ट्वीट कर कहा था कि आज का दिन बेहद खास है। उन्होंने कहा, ‘हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए यह बहुत खास दिन है।

उन्होंने लिखा नालंदा का हमारे गौरवशाली हिस्से से गहरा नाता है। यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में बहुत मददगार साबित होगा।

Share from here