PM Modi Jammu Kashmir – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू से 32,500 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं की सौगात दी।
PM Modi Jammu Kashmir
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जिन परियोजनाओं की सौगात दी, उनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, सड़क, पेट्रोलियम, विमानन आदि के बुनियादी ढांचे शामिल हैं।
इनमें 3 नये आईआईटी, 3 नये आईआईएम और एक एम्स भी हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया है।
ये रेल परियोजनाएं बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान (करीब 48 किलोमीटर) और बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (करीब 185 किलो मीटर) शामिल हैं।
PM Modi Jammu Kashmir – इस दौरान पीएम ने सम्बोधन भी किया। पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर के इतिहास के में पहली बार हुआ है कि कोई सरकार उनके दरवाजे पर आई है।
योजना का लाभ लाभार्थियों से छूटेगा नहीं। यही मोदी की गारंटी है। पीएम ने कहा कि हमने संकल्प लिया है विकसित जम्मू कश्मीर का और जनता पर विश्वास है कि विकसित जम्मू कश्मीर बना के रहेंगे।
पीएम ने कहा कि एक वो भी दिन थे जब यहाँ से निराशा की ख़बरें आती थी। बम, बन्दुक, अलगाव जैसी खबरें आती थी। पर अब विकसित जम्मू कश्मीर की और बढ़ रहा है।
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जम्मू-कश्मीर की सियासत में परिवारवाद पर भी तीखा हमला किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर बदल रहा है। चारों ओर विकास कार्य दिख रहे हैं साथ ही अब परिवारवाद से भी मुक्ति मिल रही है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर लंबे समय से परिवारवाद का शिकार रहा है, लेकिन अपने परिवार की चिंता करने वाले लोग दूसरों के परिवारों की चिंता नहीं करते।
पीएम ने कहा कि परिवारवाद की राजनीती का सबसे ज्यादा नुक्सान उठाता है तो हमारे युवा और नौजवान बेटे बेटीया उठाते है।
उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि जम्मू कश्मीर को राजनीति से मुक्ति मिल रही है।