pm modi on budget 2024

PM Modi Jammu visit – पीएम मोदी आज जम्मू में, देश को 30,500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

जम्मू कश्मीर

PM Modi Jammu visit – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम-जम्मू, बोधगया और विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे।

PM Modi jammu visit

प्रधानमंत्री एम्स जम्मू के साथ ही कश्मीर घाटी में रेल विद्युतीकरण व बनिहाल से संगलदान तक 48 किमी रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे।

पीएम जम्मू हवाई अड्डा के नई टर्मिनल बिल्डिंग व कॉमन यूजर फैसिलिटी पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखेंगे।

एम्स जम्मू की फरवरी 2019 में उन्होंने आधारशिला रखी थी। प्रधानमंत्री आधिकारिक तौर पर आईआईटी जम्मू के नए काम्प्लेक्स का उद्धाटन करेंगे। यह नया कॉम्प्लेक्स 52 प्रयोगशालाओं, 104 संकाय कार्यालयों और 27 व्याख्यान कक्षों से सुसज्जित है।

प्रधानमंत्री वर्चुअल मोड में कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।

Share