प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। 91वें संस्करण मे पीएम मोदी ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराने की बात कही। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पर भी तिरंगा लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज 31 जुलाई के दिन हम शहीद उधम सिंह जी को याद कर रहे हैं। उन्हें मेरा नमन है। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक महत्व रखने वाले देश के 75 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। इनको सजाया जा रहा है और इनमें कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है।