pm modi

कोरोना पर हालात अब भी चिंताजनक – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति पर चर्चा की।

इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक के अहम बिंदु

  • जिस राज्यों से अधिक मामले आ रहे हैं वहां अधिक फोकस होना चाहिए
  • माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर फोकस करने की जरूरत
  • टेस्टिंग में ऐसे जिले पर विशेष ध्यान, प्रदेश में टेस्टिंग को बढाया जाना चाहिए
  • अधिक संक्रमण वाले जिलों में अधिक वैक्सीन स्ट्रैटेजिक टूल के रूप में प्रयोग
  • राज्यों को आरटी-पीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने की कोशिश सराहनीय कदम
  • अधिक से अधिक टेस्टिंग वायरस को रोकने में प्रभावी होगी
  • देश के सभी राज्यों को नए आईसीयू बेड बढ़ाने, टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए फंड उपलब्ध कराया जा रहा है
  • 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स फंड जारी किया है।
  • इस बजट का प्रयोग हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए किया जाए।
  • कोरोना पर हालात अब भी चिंताजनक।
  • हम तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं।
Share from here