West Bengal Going to Be Best Performing State in LS Polls PM Modi

PM Modi Nadia visit – आज पीएम मोदी नदिया में, 3200 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

बंगाल

PM Modi Nadia visit – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इसके बाद वे असम जाएंगे।

PM Modi Nadia visit

वे बंगाल के नदिया जिले के रानाघाट में तीन हजार दो सौ करोड रूपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली-कृष्णनगर मार्ग पर 66.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन का उद्घाटन करेंगे

पीएम  उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बारासात बराजागुली मार्ग पर 17.6 किलोमीटर लंबे 4-लेन की आधारशिला भी रखेंगे।

Share from here