पीएम ने लोकसभा में आज अपने जवाब में कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव में सबसे बड़ी बात तो यह देखने को मिली कि विपक्षी दल के नेता (PM Modi on Adhir Ranjan) को बोलने के सूची से बाहर कर दिया। पीएम ने कहा कि सभापति महोदय की आज्ञा से उन्हें बोलने का मौका मिला पर अधीर बाबू गुड़ का गोबर करने में माहिर है।
PM Modi on Adhir ranjan
पीएम ने कहा कि बार बार अधीर बाबू को दरकिनार किया गया। लगता है कलकत्ता से कॉल आया होगा। पीएम ने कहा कि अधीर बाबू के साथ हमारी संवेदना है। पीएम ने कहा पश्चिम बंगाल में कांग्रेस टीएमसी और सीपीएम से लड़ती है और यहाँ इस गठबंधन में साथ मे हैं। पीएम ने कहा कि 1991 में इसी सीपीएम ने आपके साथ क्या किया था आप याद कर लीजिए।