PM Modi on Bengal

PM Modi on Bihar Election – बिहार की जनता ने गरदा उड़ा दिया – पीएम मोदी, बोले – अब नही आएगी कट्टा सरकार

बिहार दिल्ली

PM Modi on Bihar Election – बिहार चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से अपनी बात रखी।

PM Modi on Bihar Election

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत छठी मइया की जय के साथ की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने गरदा उड़ा दिया।

पीएम ने कहा कि हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता का दिल जीतने की कोशिश करते रहते हैं। हम तो जनता का दिल चुरा कर बैठे हैं।

पीएम ने कहा कि जब जंगलराज की बात करते थे तो आरजेडी इसका विरोध नही करती थी पर कांग्रेस को बहुत बुरा लगता था।

पीएम ने कहा अब नही आएगी कट्टा सरकार। एक पुरानी कहावत है – लोहा लोहे को काटता है। बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण का फॉर्मूला MY बनाया था।

आज नया MY फार्मूला बना है। M यानी महिला और Y यानी यूथ/ युवा। पीएम ने कहा कि एनडीए को महिलाओं और यूथ का आशीर्वाद और साथ मिला।

PM Modi on Bihar Election – पीएम ने कहा कि बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, ‘मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है।

पीएम ने कहा कि अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें और शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके।

PM Modi on Bihar Election – पीएम ने कहा कि जो छठ को ड्रामा कह सकते हैं वो बिहार की परंपरा का क्या ही सम्मान करेंगे। उनकी हेकड़ी देखिए कि अबतक छठी मैया से अबतक माफी भी नही मांगी है।

पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज जीतनी सीटें हमने जीती उतनी सीटें 2024 के चुनाव के बाद से लेकर अबतक हुए 6 चुनावों में कांग्रेस ने कुल मिलाकर नही जीती है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का राजनीति का आधार नेगेटिव पॉलिटिक्स रह गया है। कांग्रेस अब मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस बन गई है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगियों को सोचना चाहिए कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के वोट बैंक को निगलकर खुद को बचाना चाहती है।

पीएम ने कहा की मुझे लग रहा है कि कांग्रेस की नकारात्मक पॉलिटिक्स के कारण आने वाले समय मे कांग्रेस का एक धड़ा अलग होगा और बड़ा विभाजन होगा।

पीएम ने कहा कि इस जीत ने अन्य प्रदेशों में ऊर्जा भर दी है। पीएम ने कहा कि गंगा जी बिहार से होकर ही बंगाल तक पहुचती है।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की आज की जीत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता बना दिया है।

उन्होंने कहा कि बंगाल के भाइयों बहनों को आश्वस्त करता हूँ कि भाजपा आपके साथ मिलकर पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी।

Share from here