प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर और पटना जाएंगे। प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
प्रधानमंत्री पटना में बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बने शताब्दी स्मृति स्तम्भ का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।
