प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल कोविड शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में चला। भारत में हमने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए रणनीति को अपनाया। इसके साथ ही हमने अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन भी किया।
पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं को बताया कि भारत में अब तक 90 फीसदी से ज्यादा वयस्क और करीब 50 मिलियन बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके साथ हमने 98 देशों में करीब 200 मिलियन वैक्सीन की डोज भेजी हैं। हम भारत में हजारों लोगों की जान बचाने के लिए पारंपरिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं।
इसके साथ ही भारत ने कम लागत वाली कोविड टेस्टिंग किट भी बनाई। भारत के जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने वायरस के ग्लोबल डेटाबेस में योगदान दिया है। हम इस नेटवर्क का विस्तार अपने पड़ोसी देशों तक करेंगे।
सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की नींव
पीएम मोदी ने बताया कि बीते महीने हमने अपने सदियों पुराने ज्ञान को दुनिया को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत में डब्ल्यूएचओ सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की नींव रखी थी। यह स्पष्ट है कि भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की आवश्यकता है।