PM Modi का टीएमसी पर आरोप – टीएमसी कर रही संविधान पर हमला, बंगाल के युवाओं को मिलने वाले अवसर छीन रहे हैं घुसपैठिये

बंगाल

PM Modi ने आज मथुरापुर की सभा से टीएमसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा टीएमसी और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं।

PM Modi

पीएम ने कहा कि बीजेपी पर बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए टीएमसी पूरी तरह बौखलाई हुई है।

PM Modi ने कहा कि बंगाल के प्रति नफरत से भरी हुई टीएमसी के बाद एक ही हथियार बचा है एटा होते देबो ना। केंद्र की हर योजना पर एक ही हथियार ‘एटा होते देबो ना’।

पीएम ने कहा कि आज बंगाल के युवाओं को मिलने वाले अवसर घुसपैठिये छीन रहे हैं आपकी जमीन जायदाद पर वो लोग कब्जा कर रहे हैं। पूरा देश चिंतित है बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदली गई है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने CAA का इतना विरोध क्यों किया CAA को लेकर इतना झूठ क्यों बोला इतना झूठ क्यों फैला रहे हैं लेकिन बंगाल में इन्हें अवैध घुसपैठियों को बचाना है।

PM Modi ने कहा जो हिंदू शरणार्थी है जो मतुआ समाज के लोग हैं टीएमसी उन्हें यहां नहीं रहने देना चाहती लेकिन आप चिंता मत करिए 4 जून के बाद टीएमसी के इन सारे हथकंडों की हवा निकालने जा रही है।

पीएम ने कहा कि टीएमसी साधु संतों तक को नही छोड़ रही। ये उन्हें भी गाली दे रही हैं। राम मंदिर पर टीएमसी के लोग अपवित्र बताते हैं। ऐसी टीएमसी कभी भी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकती।

तुष्टिकरण के लिए टीएमसी संविधान पर भी हमला करने लगी है। संविधान में दलितों पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उसकी लूट हो रही है।

फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर मुस्लिमों को आरक्षण दे दिया। कोर्ट ने फर्जी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए लेकिन टीएमसी भ्रम फैला रही है।

Share from here