one world tb summit

PM Modi ने किया one world tb summit को संबोधित

देश उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ (one world tb summit) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है, TB जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी।” उन्‍होंने कहा कि भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत खुशी के बात है कि ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ काशी में हो रही है। सौभाग्य से मैं काशी का सांसद भी हूं। काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, जब सबका प्रयास होता है, तो नया रास्ता भी निकलता है। उन्‍होंने कहा कि प्रयास से रास्‍ता निकलता है। आज देश में 10-12 साल के बच्‍चे भी टीवी के खिलाफ जंग को आगे बढ़ा रहे हैं, ऐसे कई बच्‍चे हैं जिन्‍होंने अपना पिगी बैंक छोड़कर टीवी मरीजों को अडाप्‍ट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी की बीमारी के खिलाफ ‘जंग’ में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है, इसमें पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल और अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग जैसे अभियान शामिल हैं।

Share from here