PM Modi Rajya Sabha Speech

PM Modi Rajya Sabha Speech – ‘नजर न लगे इसलिए काला टीका जरूरी’ – कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर बोले पीएम मोदी

देश

PM Modi Rajya Sabha Speech – प्रधानमंत्री नरेंद्री ने आज सांसदो की विदाई पर विदाई भाषण दिया।

PM Modi Rajya Sabha Speech –

इस दौरान पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जब चर्चा होगी उसमे मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी।

पीएम ने कहा कि सांसद किसी भी दल का क्यों न हो उनसे कुछ न कुछ सीखना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले समय में सदन में वोटिंग हुई उसमे मनमोहन सिंह जी सदन में व्हील चेयर में आए वोट किया और एक सांसद अपने दायित्व के प्रति कितना सजग है उसका उदाहरण है।

पीएम ने सदन की और से उनके दीर्घायु की कामना की है। पीएम ने कहा कि सदन ने कई घटनाओं को देखा और स्वीकार किया।

कोरोना में हमने कई साथियों को भी खोया। उन्होंने कहा की कई घटनाए हुई हमने फैशन परेड भी देखा। काले कपड़ों में फैशन शो भी देखा।

पीएम ने कहा की कभी कभी कुछ काम इतने अच्छे होते हैं की बहुत लम्बे समय तक उपयोगी होते हैं।

उन्होंने कहा की हमारे घर में बच्चे जब अच्छे चीज करता है अच्छे कपड़े पहनता है तो परिवार का एक जन आकर नजर न लगे बोलकर काला टिका कर देते हैं।

आज देश पिछले दस साल में समृद्धि के नए शिखर तय कर रहा है। दिव्य भव्य वातावरण तैयार हुआ है।

उसको नजर न लगे इसलिए उसको काला टिका करने का प्रयास खड़गे जी के तरफ से हुआ है। पीएम ने कहा कि मैं तो सोच रहा था की सब काले कपड़े में आएँगे।

PM Modi Rajya Sabha Speech – बता दें कि 56 सांसदों की विदाई हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों की कभी विदाई नहीं होती।

Share