प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर (PM Modi reaches Odisha train accident site at Balasore) पहुंच गए हैं, जहां पर कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई हैं। पीएम वहां पर हालात का जायजा लेकर घायलों से मिलने पहुंचने वाले हैं।
PM Modi reaches Odisha train accident site at Balasore – पीएम मोदी कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है
शुक्रवार रात हुए इस भयंकर ट्रेन हादसे में अब तक 260 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी हादसे वाली जगह पर स्थिति का जायजा लेने के बाद कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।