PM Modi ने आज मथुरापुर की सभा से कोलकाता वासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं कोलकाता के लोगों का आभार व्यक्त करूंगा।
PM Modi Kolkata Road show
पीएम ने कहा कि कल शाम कोलकाता के लोगों ने रोड़ शो में जो प्रेम दिया, जो आशीर्वाद दिए मैं यह दृश्य कभी भूल नहीं सकता। मैं कोलकाता वासियों का धन्यवाद करता हूँ।
उल्लेखनीय है कि कल पीएम मोदी ने उत्तर कोलकाता से प्रार्थी तापस रॉय के समर्थन में रोड़ शो किया था। रोड़ शो श्यामबाजार पांच माथा मोड़ से विवेकानंद हाउस तक था।