PM Modi Road Show Varanasi – पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

देश उत्तर प्रदेश

PM Modi Road Show Varanasi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड़ शो शुरू किया।

PM Modi Road Show Varanasi

पीएम अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे। यहां दर्शन-पूजन करेंगे। लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रास्ते को तय करेंगे।

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। पूरे रास्ते शंखनाद, डमरुओं आवाज और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया रहा है।

जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत पीएम के स्वागत में हो रहे हैं। काशी के कलाकार और वैदिक मंत्रोच्चारक भी दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है पीएम मोदी जब से वाराणसी से चुनाव लड़ रहें हैं तबसे नामांकन से पहले वाले दिन वे इसी तरह रोड़ शो करते हैं और अगले दिन नामांकन भरते हैं। पीएम कल 11:40 पर अपना नामांकन भरेंगे।

Share