Pm modi on budget

PM Modi आज देंगे किसानों को तोहफा, 61 फसलों की 109 किस्में करेंगे जारी

देश

PM Modi आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी रविवार को सुबह करीब 11 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली में फसलों की 109 ज्यादा उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और बायोफोर्टिफाइड किस्में जारी करेंगे।

PM Modi

इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 फील्ड क्रॉप्स और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं।

फील्ड क्रॉप्स में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित अलग-अलग अनाज के बीज जारी किए जाएंगे।

बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, रोपण फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की अलग-अलग किस्में जारी की जाएंगी।

Share from here